इटारसी। इटारसी-क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह (MP Rao Udaypratap Singh) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की सहमति पर रिक्की वलेचानी को पॉलिटेक्निक महाविधायल में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कलपेश अग्रवाल, संदेश पुरोहित, राजा तिवारी, मनोज पोपली, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगर भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चोरे, युवा भाजपा नेता राकेश जाधव, नरेश मेघानी, विन्नी बजाज बजाज सहित अन्य नेताओं ने सांसद उदयप्रताप का आभार व्यक्त किया है।