इटारसी। आज आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में शंकर मंदिर जमानी में परिसर की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी सदस्य की सहमति तथा अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में समाज को आगे बढ़ाने तथा कुरीतियों को दूर करने चर्चा की गई। सभी ने सर्व सहमति से उमेश मरकाम को आदिवासी विकास परिषद ब्लाक केसला का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नारायण इरपाचे, नरेश उईके, सचिव जितेंद्र इवने को चुना।
इस अवसर पर कहा गया कि आदिवासी समाज के साथ अत्याचार हो रहा है, अत्याचार की लड़ाई सहित विभिन्न मुद्दे पर संगठन संघर्ष करेगा। इस अवसर पर जनपद सदस्य विजय कावर,े सुखराम कुमरे, खुमान सिंह भल्लावी, सुमित सेलूकर, राजकुमार उईके, आशाराम इवने, सतीश पंदाम, मोती सिंह धुर्वे, बरजोर सिंह, रवि शंकर धुर्वे, हरीराम धुर्वे, रामबक्स सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।