Appointment order not received even after twenty days of selection

चयन के बीस दिन बाद भी नहीं मिला नियुक्ति आदेश

होशंगाबाद। ग्राम सुखतवा की प्रियंका बरखने का चयन आंगनवाड़ी केंद्र चौकीपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर हुए 20 दिन हो गये। लेकिन, उनको अब तक नियुक्ति आदेश नहीं मिला है। आज जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में पहुंची प्रियंका ने जब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) को यह बात बतायी तो उन्होंने तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को आवेदिका का नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
आज मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में हुई जनसुनवाई में कलेक्टर ने जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए 82 व्यक्तियों के आवेदनों पर सुनवाई की और उनका समाधान किया। जनसुनवाई (Jansunwai) में बिजली, जल संसाधन, आवास अतिक्रमण, सीमांकन आदि से संबंधित आवेदनों की सुनवाई कर संबंधित विभागाधिकारियों को समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

विधवा पेंशन नहीं बनी
जनसुनवाई में आई होशंगाबाद की वैशाली वर्मा ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उनके तीन बच्चे हैं, जिनके भरण-पोषण के लिए उनके पास आय का कोई जरिया नहीं हैं। कलेक्टर सिंह ने आवेदक वैशाली वर्मा की समस्या को सुना और सामाजिक न्याय विभाग को शीघ्र विधवा पेंशन (widow pension) चालू करने के निर्देश दिए।

दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने निर्देश
होशंगाबाद के रसूलिया निवासी कन्हैयालाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पैर टूट जाने के कारण उन्हें परिवार के भरण पोषण के साथ ही पैर का इलाज कराने में भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं,जिस पर कलेक्टर सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग को कन्हैयालाल जी का तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने और पेंशन सहायता चालू करने के निर्देश दिए। मौके पर कन्हैयालाल को ट्राई साइकिल भी दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!