इटारसी। नर्मदा जयंती पर वंशिका डांस अकादमी ने नागर घाट, नेमावर जिला देवास में निर्झरिणी महोत्सव के अंतर्गत नर्मदा केंद्रित नृत्य नाटिका का शानदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के सांस्कृतिक विभाग द्वारा किया जाता है।
कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल एवं उनके सहयोगी, भारती ढोके, राखी लोमारे, अदिति देशमुख, पायल पांडे, रूचि पांडे, अनाया जैन, रिदिशा साहू एवं श्रीमती शंकू साहू ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस प्रस्तुति की जिला प्रशासन और सभी दर्शकों ने बहुत सराहना की।