जनकल्याण अभियान के समापन पर नपा में हितग्राहियों को बांटे स्वीकृत पत्र

Post by: Rohit Nage

Approval letters distributed to beneficiaries in Municipal Corporation at the conclusion of public welfare campaign
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। आज जनकल्याण अभियान के समापन अवसर पर नपा में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान नपा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लाइव सुना और हितग्राहियों को स्वीकृत प्रदान किए।

नपा के जयंत यादव ने बताया कि कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, कार्यालय अधीक्षक, डॉ प्रशांत जैन, पार्षद और हितग्राही उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी जनकल्याण अभियान के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए जिसमें पेंशन प्रकरण, संबल योजना के कार्ड आदि शामिल थे। मुख्यमंत्री को लाइव सुनने के लिए भारी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!