- प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नर्मदा कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक हुई
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम की जनभागीदारी समिति की बैठक आज गुरुवार को हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास एवं आवश्यक सुधारों पर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस बैठक में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, विकास नारोलिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, राजेश शर्मा, प्राचार्य श्री आरके चौकसे, अरुण शर्मा सहित जनभागीदारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान महाविद्यालय में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों को संपादित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख बिंदुओं में खेल मैदान में नाले के पानी के फैलाव की समस्या का समाधान करने हेतु नगर पालिका से चर्चा कर निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने, बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए कटीले तार लगाने तथा साहित्यिक अध्ययन केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्तावों पर विचार किया गया।
महाविद्यालय में शोध कार्य को प्रोत्साहित करने सीड मनी स्वीकृति, शैक्षणिक गतिविधियों के लिए आवश्यक बजट आवंटन, प्रशासनिक भवन के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत, ऑडिटोरियम के सुधार कार्य तथा स्थायी सीढ़ी निर्माण पर निर्णय लिए। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कैटल गार्ड, पार्किंग व्यवस्था तथा बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने की आवश्यकता भी समिति द्वारा जाहिर की गई।
महाविद्यालय के सेनेटरी फिटिंग, नल-फिटिंग, पानी की टंकी की मरम्मत एवं कंप्यूटर उपकरण, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरों के वार्षिक रख-रखाव हेतु आवश्यक बजट की स्वीकृति प्रदान की। महाविद्यालय की वेबसाइट निर्माण, महिला एवं पुरुष टॉयलेट के नवनिर्माण, विभागीय मरम्मत कार्यों एवं नाली निर्माण पर भी चर्चा हुई।
बैठक में एनसीसी, सांस्कृतिक भवन एवं विभिन्न विभागों में पेयजल व्यवस्था, मरम्मत कार्यों तथा खेल मैदानों एवं भवनों के बाहरी व्यक्तियों द्वारा उपयोग पर रोक लगाने से संबंधित मुद्दों पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत नए भवन निर्माण हेतु अनुपयोगी भवनों के डिस्मेंटलिंग का निर्णय लिया।