इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्धा मंदिर स्कूल में पूरे अप्रैल माह बच्चों की खेल गतिविधियों के साथ रोचक अध्ययन का आकर्षक समागम किया गया।
स्कूल उपप्राचार्य मनीषा गिरोटिया ने बताया पिछले वर्ष 5 वीं व 8 वीं बोर्ड की उहापोह को समाप्त करने सत्र 2023-24 में अप्रैल माह से ही भारतवर्ष में एकीकृत एनसीईआरटी कोर्स प्रारंभ कर दिया ताकि बच्चों को सहजता से माहवार विषय सामग्री याद कराई जा सके।
2024-25 से लागू होने जा रही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाते हुए 5-3-3-4 पद्धति के आधार पर विशेषकर फाउंडेशन क्लासेस में बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाते हुये अध्ययन कराने की अनूठी पहल की जा रही है और मिडिल क्लासेस में प्रमुख विषयों के आधारीय शिक्षण पर ध्यान दिया जा रहा है।
संस्था के संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि ग्रीष्म अवकाश के पूर्व आज स्कूल के अंतिम शैक्षणिक दिवस पर बच्चों को उपहार दिये गये व उनके मनपसंद गीतों पर नृत्य के साथ साथ शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने सभी शिक्षकों के साथ आज अंतिम शैक्षणिक दिवस पर भरपूर आनंद लिया।