एपीआरओ पांडे (APRO Pandey) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हारून यूसुफ (Haroon Yusuf) से की मुलाकात

एपीआरओ पांडे (APRO Pandey) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हारून यूसुफ (Haroon Yusuf) से की मुलाकात

इटारसी। हाल ही में असम (Assam) राज्य में 2022 में होने वाले कांग्रेस (Congress) संगठन में सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवाकांत पांडे (गुड्डन पांडे) (Shivakant Pandey (Guddan Pandey)) ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दिल्ली (Delhi) राज्य के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ (Haroon Yusuf) से मुलाकात की और करीब 1 घंटे तक असम में कांग्रेस की स्थिति और संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा की।

इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश गांधी (Mukesh Gandhi) भी उनके साथ थे। हारून यूसुफ से श्री पांडे की मुलाकात गुरुवार को होनी थी पर श्री युसूफ चुनाव प्रचार के लिए पंजाब (Punjab) के दौरे पर थे, इसलिए यह मुलाकात शुक्रवार को हुई। श्री पांडे ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) कार्यालय पहुंचकर सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (Central Election Authority) के चेयरमैन (Chairman) और पूर्व सांसद मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) से भी भेंट की। श्री मिस्त्री ने पांडे को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा। श्री पांडे शीघ्र ही चुनाव प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए असम रवाना होने वाले हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!