इटारसी। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन इटारसी महिला मंडल के चुनाव समाज के महासभा के संरक्षक गयाप्रसाद मालवीय के निवास पर संगठन अध्यक्ष प्रेम नारायण मालवीय, संरक्षक जीपी मालवीय, कानूनी सलाहकार एडवोकेट हरीश मालवीय, महिला मंडल संरक्षक ममता मालवीय एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में हुए।
इस चुनाव में चार उम्मीदवार अर्चना राजेश मालवीय, किरण दीपक मालवीय , प्रेमलता मनोज मालवीय और संगीता अनिल मालवीय ने उम्मीदवारी की जिसमें कुल 76 मत डाले। सर्वाधिक वोटों 49 मत लेकर अर्चना राजेश मालवीय विजय घोषित हुई।
उनकी जीत पर महादेव चाय पार्टी ग्रुप एवं जीपी मालवीय, अध्यक्ष प्रेम नारायण मालवीय, शीला मालवीय, किरण, राजाबाई, संरक्षक ममता मालवीय, संगीता संदीप, सीमा, त्रिवेणी, पुष्पा, रीमा, हेमलता, निर्मला, ज्योति, प्रेमलता, उषा, मीनू, किरण, परी, सोनम, सुनीता, पूजा, सीमा विश्वकर्मा, विनीता, अन्नु, रश्मि, शीतल, काजल, उमा, हेमलता, निर्मला, अर्चना, साधना, शीला, प्रमिला एवं सामाजिक सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं।