सिवनी मालवा। गाजनपुर ग्राम के युवा ने अपनी प्रतिभा के दम पर जिले में नाम रोशन किया है। गाजनपुर निवासी अर्जुन पिता कैलाश कुमार लौवंशी ने इटारसी में आयोजित जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (55 किलोग्राम वर्ग) में गोल्ड मैडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।
अर्जुन की इस उपलब्धि में उनके कोच नितेश सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ विशाल सिंह बघेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ पूनम सिंह राजपूत, डॉ नवोदित राठौर, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ऋषिकांत पटवा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हंसराज बड़कुर ने पुष्पमाला पहनाकर व शील्ड देकर खिलाड़ी तथा पिता दोनों को सम्मानित किया। इस दौरान रिलाएबल सोसायटी के ईश्वर विश्नोई, देशबंधु मराठा, आनंद लौवंशी भी उपस्थित रहे।







