जमीन बेचकर रजिस्ट्री नहीं करने पर अर्जुन मेघानी को ले गई पुलिस

जमीन बेचकर रजिस्ट्री नहीं करने पर अर्जुन मेघानी को ले गई पुलिस

इटारसी। शहर के कपड़ा कारोबारी और गुडिय़ा ड्रेसेस के संचालक अर्जुनदास मेघानी को बरेली थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी है। कपड़ा कारोबारी को जमीन से संबंधित 420 के मामले में पुलिस टीम गिरफ्तार कर अपने साथ बरेली ले गई है।

कपड़ा कारोबारी के पकड़ाने से सिंधी कपड़ा बाजार में चर्चाओं का दौर चालू हो गया है। बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार गुडिय़ा ड्रेसेस के संचालक अर्जुनदास मेघानी ने बरेली के पास एक गांव में लगभग डेढ़ एकड़ जमीन खरीदकर उसे टुकड़ों में दूसरों को बेचा था। जमीन खरीदने वालों से एडवांस राशि लेने के बाद मेघानी रजिस्ट्री कराने नहीं जा रहा था। परेशान होकर जमीन खरीदने वालों ने इसकी शिकायत थाने में की थी।

शिकायत पर उसे गिरफ्तार करने बरेली थाना पुलिस आई थी। कारोबारी अर्जुनदास मेघानी को इटारसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। मामले में पीडि़त पक्ष ने शिकायत की थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!