---Advertisement---

Army ASC Center Bharti 2023 : इंडियन आर्मी में निकली विभिन्‍न पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

By
On:
Follow Us

इंडियन आर्मी भर्ती 2023 (Army ASC Center Bharti 2023)

Army ASC Center Bharti 2023 : इंडियन आर्मी एएससी सेंटर (Indian Army ASC Center) ने विभिन्‍न पदों की पूर्ति के लिए 237 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 22/04/2023 से 13/05/2023 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे:- महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें }

 

Army ASC Center Recruitment 2023

Apply Online

Indian Army Recruitment 2023 : Important Date

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 20/04/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 15/05/2023
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान करने की अंतिम तिथि :- 15/05/2023  

Army ASC Center Recruitment 2023 : Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 50 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जायेगी।

Army ASC Center Recruitment 2023 : Application Fee 

  • जरनल / ओबीसी / ईडब्‍लू एस वर्ग के लिए :- 1500 / 1000 / 500 (पदों के अनुसार)
  • एससी / एसएसटी / विंकलाग वर्ग के लिए :- 00 रूपये
  • आवेदक आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्‍यम से कर सकते है।

Army ASC Center Recruitment 2023 : Salary

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवारों को 18,000 रूपये से 56,900 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Army ASC Center Recruitment 2023 : Name of Posts / No.

  • कुक – 2 पद
  • सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर – 19 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी – 05 पद
  • ट्रेड्समैन मेट (लेबर) – 109 पद
  • टिन स्मिथ – 08 पद
  • बार्बर – 03 पद
  • एमटीएस (चौकीदार) – 17 पद
  • सिविलियन मोटर ड्राइवर – 37 पद
  • क्लीनर – 05 पद
  • व्हीकल मैकेनिक – 12 पद
  • पेंटर – 03 पद
  • कारपेंटर – 11 पद
  • मोल्डर – 01 पद
  • फायरमैन – 01 पद
  • फायर इंजन ड्राइवर – 04 पद

Army ASC Center Recruitment 2023 : Education Qualification

कुक

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए साथ ही इंडियन कुकिंग का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए।

सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए साथ ही कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट और 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

लोअर डिवीजन क्लर्क एलडीसी

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारो के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग की गति 35 प्रति मिनिट एवं हिन्‍दी टाइपिंग की गति 30 वर्ड प्रति मिनिट होनी चाहिए।

ट्रेड्समैन मेट (लेबर)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही लेबर के कार्य करने में कुशल होना चाहिए।

टिन स्मिथ

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित कार्य में कुशल होना चाहिए।

बार्बर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कार्य करने का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए।

एमटीएस (चौकीदार)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

सिविलियन मोटर ड्राइवर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही हैवी और लाइट ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

क्लीनर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही कार्य अनुभव होना चाहिए।

व्हीकल मैकेनिक

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

पेंटर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

कारपेंटर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

मोल्डर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

फायरमैन

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही फायरमैन का डिप्‍लोमा होना चाहिए।

फायर इंजन ड्राइवर

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

Army ASC Center Recruitment 2023 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्‍ट / ट्रेड टेस्‍ट 
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

Army ASC Center Recruitment 2023 : How To Apply

  • Army ASC Center Bharti 2023 : इंडियन आर्मी एएससी सेंटर भर्ती 2023 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सम्‍पूर्ण जानकारी दर्ज कर संबंधित दस्‍तावेजो के साथ दिनांक 13/05/2023 समय 5:00 बजे से पहले नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।  

फॉर्म भेजने का पता : 

For ASC Centre (South) Posts – The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (South) –  2 ATC, Agram Post, Bangalore – 07

For ASC Centre (North) Posts –  The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (North) –  1 ATC, Agram Post, Bangalore – 07

Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
MP Govt New VacancyClick Here

Army ASC Center Recruitment 2023

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Related News

Leave a Comment

error: Content is protected !!