बहनों की सेना निभायेंगी फर्ज महिला सशक्तिकरण का

Post by: Rohit Nage

  • – लाड़ली बहनों के लिये कल 10 जुलाई का दिन है खास

इटारसी। कल 10 जुलाई लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिये खास दिन है। 10 जुलाई उनके बैंक खाते में 1 हजार रुपए की राशि पुन: जमा होगी।

इस बारे में शासन एवं प्रशासन द्वारा किये जा रहे महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की जानकारी देने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सारिका ने बताया कि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले की महिलाओं को जागरूकता किया जा रहा है।

सारिका ने कार्यक्रम में बताया गया कि आज लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेगी। लाड़ली बहना सेना इस योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनओं को बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान देंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!