आकर्षण का केंद्र बनीं अमेरिका आर्मी में सेना अधिकारी दुर्रानी

Post by: Manju Thakur

आकर्षण का केंद्र बनीं अमेरिका आर्मी में सेना अधिकारी दुर्रानी

बीकानेर, 20 सितंबर (हि.स.)। एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले 12 दिनों से चल रहे अबतक के सबसे बड़े भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास में अमेरिका आर्मी में सेना की अधिकारी दुर्रानी आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं। वो हिन्दी भाषा भी बोलती हैं।

उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमारी सबकी फैमिली, कल्चर, तहजीब एक ही है। मेरे परदादा, दादा हिन्दुस्तान की पंजाब रेजीमेंट में कार्य कर चुके हैं। परिवार के ताल्लुकात उत्तरप्रदेश में लखनऊ के रामपुर से है। अमेरिका-भारत संयुक्त युद्धाभ्यास के लिए वे जब इंडिया आयीं तो दिल्ली में अपने मामा से मिलीं।

हालांकि युद्धाभ्यास के दौरान फ्री टाइम में अमेरिकी जवान भारतीय सेना कर्मियों से जब इंग्लिश में बात करते नजर आते हैं, तो दुर्रानी अंग्रेजी के साथ-साथ भारतीय जवानों, अधिकारियों के साथ हिन्दी में भी बात कर लेती हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका मेें अपने घर में वे हिन्दी में परिवार के लोगों से बात करती हैं।

error: Content is protected !!