सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित लोगों को कैंप में पहुंचाया, देखें वीडियो

सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित लोगों को कैंप में पहुंचाया, देखें वीडियो

होशंगाबाद। रविवार को प्रशासन व सेना के जवानों द्वारा बाढ में फंसे लोगो को सुरक्षित घर पहुंचाया। जिसमें ग्राम जासलपुर टील के लोगो एनडीआरएफ की टीम द्वारा 17 लोगो का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं निमसाड़िया मे बच्चों व वृद्धजनों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित पहुंचाया। सेना व जवानों द्वारा विकासखंड बाबई के गांव खरगावली, बिकोर, जनकपुर, मुडियाखेडा में बाढ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया। इस दौरान मौके पर कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर(Superintendent of Police Santosh Singh Gaur), तहसीलदार आलोक पारे(Tehsildar Alok Paare) मौजूद रहे।

समय 03:00 PM
नर्मदा नदी- 978.00f
तवा जलाशय- 1163.20f
बरगी जलाशय- 422.05 m
बारना जलाशय-347.81m

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!