इटारसी। सिटी पुलिस (City police) ने एक बेमियादी वारंटी को महानगर कॉलोनी नया कार्ड (Mahanagar Colony New Card) से गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता प्राप्त की है।
बेमियादी वारंटी तामीली (Indefinite warranty service) के लिए सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी (Assistant Sub Inspector Sanjay Raghuvanshi), आरक्षक हरीश (Constable Harish), प्रदीप की टीम ने विगत पांच वर्ष से फरार वारंटी लहू पिता सेम्युअल साठे, 26 वर्ष को नयायार्ड से गिरफ्तार किया है।