
किशोरी का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
इटारसी। विगत एक मार्च को शादी का प्रलोभन देकर किशोरी को इंदौर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। किशोरी के बयान पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म (Rape) और अपहरण का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 16 साल की किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर इंदौर ले गया था। फिर इंदौर से भोपाल ले गया। मुखबिर की सूचना पर इटारसी थाने में पदस्थ एसआई आम्रपाली ने अपनी टीम के साथ भोपाल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिक को बरामद किया। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर आरोपी के खिलाफ अपरहण, दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया।