
ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार, 50 हजार का माल बरामद
इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे करीब पचास हजार रुपए का माल बरामद किया है। आरोपी को पिपरिया से घेराबंदी करके पकड़ा है।
जीआरपी के अनुसार 31 दिसंबर को एलटीटी-मुंबई एक्सप्रेस से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा कर रही एक महिला के लेडीज पर्स अज्ञात आरोपी ने उड़ा लिया था। पर्स में एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी, दो अंगूठी चांदी की, दो एटीएम कार्ड, नगदी, एक मोबाइल, मेकअप का सामान था। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। थाना प्रभारी बीभेंदु व्यंकट टांडिया ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने एक टीम बनायी। विवेचना के दौरान टीम ने 31 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी किया माल सोहागपुर में बेचना बताया।
एक दर्जन अपराध दर्ज हैं
आरोपी प्रकाश पिता लालचंद ठाकुर 30 वर्ष, निवासी ग्राम जमुनिया सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर की निशानदेही पर माल बिकवाने वाले और माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर माल बरामद किया। मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। आरोपी पर करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। इनमें थाना जीआरपी इटारसी के तीन और जीआरपी गाडरवारा के 8 अपराध हंै। मामले में धनराज पिता लक्ष्मणनाथ 26 वर्ष, निवासी ग्राम रानीपिपरिया थाना सोहागपुर, आवेद खान उर्फ कल्लू पिता खलील खान 55 वर्ष, निवासी पठान चौक, सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर और आयुष रावत पिता राकेश रावत 26 वर्ष, निवासी रामलीला चौक सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर को भी आरोपी बनाया गया है।
मामले में डीएसपी रेल सुश्री अर्चना शर्मा, निरीक्षक बीभेंदु व्यंकट टांडिया, उपनिरीक्षक केएम रिछारिया, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रमा यादव, निर्दोष टोप्पो, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक योगेश, दीपक, अमित की सराहनीय भूमिका रही।