मंदिर से मुकुट चोरी करने वाला पचमढ़ी से गिरफ्तार

मंदिर से मुकुट चोरी करने वाला पचमढ़ी से गिरफ्तार

सोहागपुर। पुलिस ने मंदिर से मुकुट चोरी करने के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी संतोष सिह गौर(Sp santosh singh gour) के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिह(ASP Avdesh pratap singh) के निर्देशन और एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा(SDOP Rannvijay Singh Kushwaha) के नेतृत्व में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा(Station Incharge Mahendra Singh Kulhara) व उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की है।
गौरतलब रहे कि पुलिस टीम ने सेमरीहरचंद मे मंदिर से चांदी(Chandi) के तीन मुकुट चोरी करने के आरोपी को 24 घंटों में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा ने बताया कि सीसीटीवी(CCTV) फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध आरोपी की तलाश शुरू की गई। जिसकी सूचना मिलने पर पचमढ़ी पुलिस के सहयोग से आरोपी आनंद सोनी को पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने मुकुट चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी आनंद सोनी से चोरी किये चांदी के तीन मुकुट बरामद किये जो कि 48 हजार रुपए कीमत के हैं। आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 480 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में सोहागपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा, उपनिरीक्षक धर्मेद्र वर्मा, राधेश्याम पवार, सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, संजय, मोहसिन, अनिल, मुकुंद पवार, पचमढ़ी थाना के पुलिस कर्मी राहुल, अतुल, शशिकान्त, रंजना शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!