
दुर्गा चौक के पास छुरा लेकर घूमते गिरफ्तार
इटारसी। पुलिस ने नई कालोनी रोड, दुर्गा चौक के पास तवानगर से एक बदमाश को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसके किसी वारदात को अंजाम देने की आशंका थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तवानगर स्थित नई कालोनी रोड दुर्गा चौक के पास से हीरालाल पिता मोहनलाल सूर्यवंशी 32 वर्ष को छुरा लेकर घूमते गिरफ्तार किया गया है।