गिरफ्तार किये आधा दर्जन जुआरी

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। ग्राम सोमलवाड़ा (Village Somalwara) में बड़ी नहर के पास रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों (Gamblers)को गिरफ्तार किया है। उनसे 1110 रुपए नगर, ताश की गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट के साथ ही धारा 188, 269, 270 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार जुआ खेलते ग्राम सोमलवाड़ा के गौरीशंकर चौरे पिता दौलतराम, राजेन्द्र पिता राधेलाल, रामकिशन पिता शंकर लाल मांडवी, उमेश पिता छत्रु अहिरवार, सोनू पिता रविदास अहिरवार, सुनील पिता रविदास, श्रीप्रकाश पिता कोमलराम अहिरवार को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!