इटारसी। जीआरपी (GRP) ने ट्रेन में झाड़ू लगाने के बहाने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनसे मोबाइल सहित 72000 का माल जब्त किया है। यह लोग झाड़ू लगाने के बहाने ट्रेन में चढ़ते थे और कपड़े से झाड़ू लगाते हुए पर्स ले जाते थे। अधिकांशत: सोते हुए यात्री इनके निशाने पर होते थे। चोरी करने के बाद आउटर पर ट्रेन धीमी होने पर उतर जाते थे।
जीआरपी के अनुसार रात्रि में ट्रेनों और स्टेशनों पर हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी रेल हितेश चौधरी (SP Rail Hitesh Chaudhary), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस मैथ्यू (Additional Superintendent of Police Pratima S Mathew), डीएसपी अर्चना शर्मा (DSP Archana Sharma) इटारसी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीवी टांडिया ने टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन इटारसी से दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में घूमते पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने किए अपराधों को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को श्रीधाम एक्सप्रेस (Shridham Express) में आगरा से करेली की यात्रा के दौरान एक यात्री का एक लेडीस पर्स चुराया था जिसमें सोने का करीब 1 तौले का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी कान की बाली, एक मोबाइल था। आरोपियों से मंगलसूत्र, पायल जब्त की है। इसी तरह, इसी ट्रेन से आगरा से करेली की यात्रा कर रहे, एक यात्री का मोबाइल, ब्लूटूथ और अन्य सामान भी चोरी हुआ था। इसके अलावा 10 जनवरी को राप्तीसागर एक्सप्रेस से एक मोबाइल उड़ाया था। पुलिस ने सारे मामलों में आरोपियों से सामग्री जब्त की है।
जीआरपी ने आरोपी राजेश विश्वकर्मा निवासी सलकनपुर हाल निवास बजरिया भोपाल और दीपू माली पिता मोहन माली 19 साल निवासी शंकराचार्य नगर बजरिया थाने के सामने भोपाल, हाल निवास बंगाली कॉलोनी होशंगाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसपी रेल अर्चना शर्मा, निरीक्षक बीव्ही टांडिया, सब इंस्पेक्टर केएम रिछारिया, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक विष्णु मूर्ति शुक्ला, अमित, सुमित, हरिओम और हनुमान की सराहनीय भूमिका रही।