
शराब के साथ गिरफ्तार
इटारसी। पुलिस ने सुपरली रोड बस स्टॉप के पास ग्राम सुपरली से बम्हनगांव निवासी एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब तीन लीटर देसी प्लेन शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार डोलरिया थाना पुलिस ने बम्हनगांव निवासी सुरजीत पिता धनसिंह ठाकुर 34 वर्ष को सुपरली रोड से 18 पाव शराब, लगभग तीन लीटर के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
TAGS arrest news in hindi