इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरण इंडक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, फील्ड प्रोजेक्ट एवं सामुदायिक जुड़ाव के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई।
इंटर्नशिप क्या होता है, करने के क्या उद्देश्य हैं, और इसे करने के क्या लाभ है, जैसे तमाम बिंदुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वरुण दुबे ने विस्तार से समझाया और विद्यार्थियों की इंटर्नशिप को लेकर सभी संदेश वह समस्याओं का समाधान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि इंटर्नशिप से वर्कप्लेस की जानकारी मिलती है व प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ता है, इसे करने से जो सर्टिफिकेट प्राप्त होता है वह आपको भविष्य में एक अच्छी जॉब दिलाने में महत्वपूर्ण होता है।
डॉ. संतोष कुमार अहिरवार ने इंटर्नशिप की प्रोग्रेस रिपोर्ट कैसे तैयार करते हैं, इंटर्नशिप फाइल बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए के बारे में विस्तृत चर्चा की। डॉ दुर्गेश लसगरिया ने शोध प्रवृत्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। योगेश गौर ने संचालन किया। इस कार्यक्रम में सुशीला वरवड़े, डॉ असुंता कुजुर, डॉ. संतोष कुमार अहिरवार, डॉ मनीष चौरे, मीरा यादव सहित बड़ी संख्या में स्टाफ एवं विद्यार्थियों उपस्थित रहे।