सोहागपुर। नगर के मातापुर वार्ड स्थित पूर्णेन्द्र परिसर में सोहागपुर पत्रकार संघ का गठन किया गया। पत्रकार संघ के संरक्षक कन्नूलाल अग्रवाल, नीलम तिवारी, हीरालाल गोलानी की सहमति से अरविंद चौरसिया को पत्रकार संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने आम एवं पारिजात के पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इस दौरान राजेश शुक्ला, मेहबूब खान, सतीश चौरसिया, श्वेतल दुबे, आनंद पाराशर, कपिल मालवीय आदि मौजूद रहे। सोहागपुर पत्रकार संघ की ओर से पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले लोगों से सावधान रहने एवं बिना डर के सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष शिकायत करने संबंधी अपील भी की गई है।