अरविंद सिंह ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण का पदभार ग्रहण किया

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम् संभाग होशंगाबाद का पदभार गुरूवार को अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने ग्रहण कर लिया है। सिंह ने कार्यालयीन स्टाफ से परिचय प्राप्त किया तथा पदभार ग्रहण पश्चात शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद का औचक निरीक्षण किया। यहां स्कूल परिसर एवं शौचालय में गंदगी, पाई गई एवं संस्था प्रांगण में दुकान संचालित पाई गई साथ ही संस्था के सहायक ग्रेड-3 विवेक मिश्रा एवं भृत्य श्रीमती रूकमणी बाई अनुपस्थित रहे। सिंह ने सख्त नाराजी व्यक्त करते हुए जहां स्कूल परिसर में स्थापित दुकान संचालक की दुकान को तत्काल हटवाया, वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सिंह ने स्कूल परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए तथा प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर निर्देशित किया कि सात दिन में स्कूल परिसर की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए। उन्होंने शिक्षकों से चर्चा की और उनसे कहा कि वे शैक्षणिक कार्य में रूचि लेकर अध्यापन का कार्य करें। उन्होंने यह भी समझाईश दी की स्कूल परिसर में कोविड-19 गाईड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!