इटारसी। कोविड-19 (Kovid-19) के कारण अपने माता-पिता को खो चुकी एक युवती का विवाह आर्य पद्धति से संपन्न कराया गया।आर्य समाज ने राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी (Rashtriya Yuva Hindu Vahini) के सहयोग से आर्य कन्या शाला में वैवाहिक प्रक्रिया संपन्न करायी। संगठन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुषमा चौबे (Sushma Choubey) ने बताया कि जिलाध्यक्ष अर्चना मालवीय (Archana Malviya) को जानकारी मिली थी कि युवती दिव्या राजपूत है, समाज के लोग उसका विवाह सजातीय युवक से कराना चाहते हैं, लेकिन अर्थाभाव के कारण कठिनाई आ रही है। उन्होंने संगठन के माध्यम से सहयोग करके युवती का विवाह कराया और संगठन की सदस्य भी इसमें शरीक हुए।