आर्यन की घर वापसी, शाहरुख खान ने कहा ये
मनोरंजन। शाहरुख खान (Sharukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को ड्रग केस में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। आर्यन की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद से ही शाहरुख ने अपनी सभी फिल्मों और एड की शूटिंग को रोक दिया था, लेकिन अब आर्यन खान के बापस लौटते ही वे जल्दी शूटिंग का काम शुरू करेंगे। बता दें कि इस बार शाहरूख खान ने जन्मदिन धूमधाम से न मनाने की बात कही है। लेकिन हर साल की तरह वह इस साल भी मन्नत के बाहर इंतजार कर रहें फ्रेंस से मिलेंगे।
सेट पर वापसी करेंगे शाहरुख
शाहरुख बेटे के घर लौटने के बाद अब अपनी रूकी हुई फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे। शाहरुख नहीं चाहते कि अब उनके प्रोड्यूसर्स को और इंतजार करना पड़े। बताया गया है, आर्यन खान को जमानत देते हुए कोर्ट ने 14 शर्तें रखी हैं। शाहरुख खान इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि इसे फॉलो किया जाए और सब ठीक हो जाए। शाहरुख अपने बेटे और परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं।