आशी गुप्ता एमबीबीएस की परीक्षा पास करके बनी डॉक्टर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लक्कडग़ंज (Lakkadganj) निवासी आशी गुप्ता ने एमबीबीएस (MBBS) की परीक्षा पास कर ली है। अब वे डॉ.आशी गुप्ता हो गयी हैं। हनुमान मंदिर के पास रहने वाले बृजेश गुप्ता की सुपुत्री एवं गुप्ता ज्वेलर्स के सुधीर गुप्ता की बहन आशी गुप्ता ने एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज (LN City Medical College) से एमबीबीएस की परीक्षा पास की है। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे एवं श्री हनुमान धाम समिति चामुंडा चौराहा के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कुमारी आशी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!