नर्मदापुरम। जिले में नवागत संयुक्त कलेक्टर आशीष कुमार पांडे को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभागीय दंडाधिकारी नर्मदापुरम बनाया गया है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। वर्तमान एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा को जिला कार्यालय पदस्थ किया गया है।
अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत नायब तहसीलदारों की भी नवीन पदस्थापना की गई है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार नितिन कुमार राय की तहसील सिवनी मालवा, नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु साल्वे की तहसील डोलरिया एवं प्रभारी नायब तहसीलदार रंजीत सिंह चौहान की तहसील माखननगर पदस्थापना की गई है।