आशीष सेन बने नगर अध्यक्ष, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने दी बधाई एवं किया सम्मान

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। श्री सेन जयंती महोत्सव (Shri Sen Jayanti Mahotsav) के अवसर पर धीरेंद्र सराठे (Dhirendra Sarathe) का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने स्वयं घोषणा की कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनकी इच्छा है कि आशीष सेन (Ashish Sen) अध्यक्ष पद की जवाबदारी संभालें। राकेश सेन (Rakesh Sen) ने प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन कैलाश सेन (Kailash Sen) ने किया।

उपस्थित समाज जनों से राय ली गई सभी ने हाथ उठाकर करके अपनी स्वीकृति दी एवं आशीष सेन को सेन समाज इटारसी (Sen Samaj Itarsi) का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने अध्यक्ष आशीष सेन को बधाई दी, उन्हें पुष्प हार पहनाये तथा पूर्व अध्यक्ष धीरज सराठे के कार्यकाल की प्रशंसा कर कहा कि धीरज सराठे ने अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक संपन्न कर नई पीढ़ी को जवाबदारी दी। समाज सेवी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने धीरज सराठे के कार्यकाल की प्रशंसा की एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष सेन को बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!