पिपरिया के आशुतोष बने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष
Ashutosh of Pipariya became the state president of NSUI

पिपरिया के आशुतोष बने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष

विकल्प डेरिया के बाद जिले से दूसरे कांग्रेसी जो इस पर पद पहुंचे

नर्मदापुरम। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष का पद एक बार फिर नर्मदापुरम जिले को मिला है। जिले के पिपरिया निवासी आशुतोष चौकसे को मप्र एनएसयूआई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इससे पहले नर्मदापुरम जिले को विकल्प डेरिया के रूप में अध्यक्ष मिला था।
बाबई निवासी विकल्प डेरिया जिले के पहले ऐसे कांग्रेसी थी तो इस पद पर पहुंचे थे और अब आशुतोष चौकसे दूसरे हैं। विकल्प डेरिया वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। नर्मदापुरम में प्रदेश स्तर का पद आने पर छात्र संगठन सहित कांग्रेस में भी हर्ष है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: