इटारसी। शिवनगर चांदौन (Shivnagar Chandaun) में नई गरीबी लाइन निवासी एक युवक ने शिवनगर निवासी युवती से पैसों के लिए अड़ीबाजी की और नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पथरोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर चांदौन निवासी शिखा कलोसिया पिता राजू ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके घर के सामने नई गरीबी लाइन इटारसी निवासी हृदेश पिता रामदास यादव ने अड़ीबाजी करते हुए ढाई हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।