
रमजान माह के दूसरे जुमा पर विशेष दुआ मांगी
इटारसी। माहे-रमजान (Mahe-Ramadan) के दौरान आज न्यूयार्ड मस्जिद हुदा (Newyard Mosque Huda) में सुख शांति व भाई चारे की दुआ मांगी गई।
मस्जिद कमेटी (Masjid Committee) सचिव शेख यूनुस ने बताया कि रमजान मुबारक का पाक महीना चल रहा है। आज रमजान माह के दूसरे जुमा की नमाज अदा की गई। इसके बाद सलाम पेश किया व सलाम के तुरंत बाद हिंदुस्तान (Hindustan) में अमन चैन व सुख शांति बनी रहे व हिन्दू (Hindu,), मुस्लिम (Muslim), सिख (Sikh), इसाई (Christian) में हमेशा भाईचारा बना रहे, यह दुआ मांगी।
इस दौरान आलिम नादिर रजा, सदर एम अली, अमीन अंसारी, शेख नावेद, शेख फारुख, फिरोज खान, अमन अली, जाकिर खान, अरबाज खान, शाकिब खान, शेख इमरान, अल्फेज अली, शेख नदीम व बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
TAGS Hot News