चालीस लाख से होगा, प्रमुख सड़कों का डामरीकरण

चालीस लाख से होगा, प्रमुख सड़कों का डामरीकरण

इटारसी। शहर की कई प्रमुख सड़कों का डामरीकरण (Daamareekaran) का कार्य लगभग 40 लाख रुपए की लागत से होगा। इनमें नगर पालिका निधि और विधायक निधि शामिल हैं। आज सुबह विश्वनाथ तिराहे पर इन सड़कों का कार्य प्रारंभ करने मशीनों की पूजा की गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल (Leader Vishwanath Singhal), जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), नगर अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (City President Dr. Neeraj Jain), टीटू सलूजा (TeToo Saluja), राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), प्रमोद पगारे (Prtamod Pagare), जसबीर सिंघ छाबड़ा, गोविन्द श्रीवास्तव, देवेन्द्र पटेल, गोविन्द बांगड़, दीपक अठौत्रा, भरत वर्मा, राजा तिवारी, बबलू राजवंशी, अशोक लाटा, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, कुलदीप रघुवंशी आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को आना था। लेकिन, अचानक भोपाल में आवश्यक कार्य होने से वे नहीं आ सके परंतु संदेश भेजा है कि हमें विकास कार्यों को नहीं रोकना है, अत: काम प्रारंभ कराया जाए। आज हम यहां पूजा करके काम प्रारंभ करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विकास में भरोसा करती है, विनाश में नहीं। कुछ पूर्ववर्ती लोगों ने शहर के विकास कार्यों में तोडफ़ोड़ कराके विनाशवादी होने का परिचय दिया है।

नारियल फोड़कर काम प्रारंभ
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale) की उपस्थिति में भाजपा के सभी नेताओं ने विश्वनाथ तिराहे पर डामरीकरण करने वाली मशीन का नारियल फोड़कर, माला डालकर पूजन किया और इसके बाद इस रोड पर डामरीकरण का काम प्रारंभ हो गया। जिनके लिए आज पूजन हुआ है, उसमें प्रमोद पगारे के मकान से फे्रन्ड्स स्कूल चौराह तक का मार्ग भी प्रस्तावित है। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने बताया कि सभी मार्गों की लंबाई करीब दो किलोमीर और अनुमानित लागत लगभग चालीस लाख रुपए होगी।

इन रोडों का होगा डामरीकरण
– विश्वनाथ तिराहे से सुहाग मैरिज हॉल तक : करीब 18.36 लाख रुपए
– एमजीएम कालेज से महावीर भवन तक : लगभग 9.82 लाख रुपए
– सूरजगंज चौराह से विश्वनाथ चौराह तक : लगभग पांच लाख रुपए

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!