
प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ
नामांकन के पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने जमा किये नाम निर्देशन-पत्र
भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन 2020(Assembly by-election) के अंतर्गत अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। नामांकन के पहले दिन दो अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम निर्देशन-पत्र(Letter of instruction) जमा किये गये।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला(Deputy Chief Electoral Officer Pramod Kumar Shukla) ने बताया कि मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना और धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में एक-एक अभ्यर्थी ने एक-एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 17 अक्टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी।