57-57 बैलेट और कंट्रोल यूनिट एवं 66 वीवीपीएटी मशीनों का विधानसभावार आवंटन

Post by: Rohit Nage

  • – अतिरिक्त 5 फीसद ईवीएम का प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाईजेशन
  • – राजनैतिक दलों की उपस्थिति में की गई पूरी प्रक्रिया

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अतिरिक्त 5 प्रतिशत ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाईजेशन सोमवार को जिला कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में किया गया जिसमें 57 कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट तथा 66 वीवीपीएटी मशीनों का विधानसभाओं का आवंटन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) तथा राजनैतिक दलों की उपस्थिति में समस्त प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें एफएलसी ओके मशीनों को निर्वाचन आयोग के ईएमएस सॉफ्टवेयर पर विधानसभावार आवंटन किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 16 अक्टूबर को कुल 1187 मतदान केंद्रों के लिए 1371 बैलेट यूनिट (Ballot Unit), 1371 कंट्रोल यूनिट (Control Unit) एवं 1481 वीवीपीएटी मशीनों (VVPAT Machines) का आवंटन किया था जो कि 115 प्रतिशत था। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार 120 प्रतिशत ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाना है, जिसके परिपालन में सोमवार को 5 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम मशीनों का प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन कर विधानसभाओं को आवंटन किया।

सिवनीमालवा (Sivanimalwa) विधानसभा को 14 कंट्रोल यूनिट, 14 बैलेट यूनिट तथा 17 वीवीपीएटी, होशंगाबाद (Hoshangabad) विधानसभा को 13 कंट्रोल यूनिट,13 बैलेट यूनिट और 15 वीवीपीएटी, सोहागपुर (Sohagpur) विधानसभा को 16 बैलेंस यूनिट और 16 कंट्रोल यूनिट तथा 17 वीवीपीएटी तथा पिपरिया (Pipariya) विधानसभा को 14 कंट्रोल यूनिट और 14 बैलेट यूनिट तथा 17 वीवीपीएटी का आवंटन किया गया। ईव्हीएम मशीनों के रेंडमाईजेशन उपरांत जिले के तवा भवन परिसर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला जाकर विधानसभा क्षेत्रवार मतदान के लिए आवंटित ईव्हीएम मशीनों (बीयू/सीयू/ व्हीव्हीपीएटी) का भौतिक चिन्हांकन कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की अभिरक्षा में सील्ड ट्रंक वाहन द्वारा विधानसभा स्तरीय ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किये जाने की कार्यवाही की गई।

रेंडमाईजेशन की संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सीईओ उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh), नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे (Pankaj Dubey) ,कार्यपालन यंत्री कुबेर सिंह मिर्धा (Kuber Singh Mirdha), डीआईओ मनीष गुणवान(Manish Gunwan), निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे (Kailash Dubey) सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!