असाइनमेंट 16 सितंबर तक जमा होंगे

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय Barkatullah University ने सत्र 2019-20 की परीक्षा exam हेतु महाविद्यालय University के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। डॉ. संजय आर्य Dr. Sanjay Arya ने बताया कि स्नातक प्रथम Graduation first व द्वितीय वर्ष second year एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (नियमित/स्वाध्यायी) के सभी छात्र-छात्राओं को अपनी वर्तमान कक्षा के प्रत्येक विषय से संबंधित असाइनमेंट Assignments (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) बनाकर महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना है।

स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (नियमित/स्वाध्यायी) हेतु अग्रेषण केंद्र के प्राध्यापक असाइनमेंट Assignments के लिए प्रश्न पत्र तैयार कर महाविद्यालय के पोर्टल पर क्लास class , सब्जेक्ट Subject, एवं प्रश्न पत्रवार अपलोड करेंगे तथा छात्रों को ईमेल, वाट्सअप समूह बनाकर छात्रों को असाइनमेंट प्रेषित किये जायगे।

स्नातक स्नात्कोत्तर स्तर पर पूर्व वर्षो में एक्स/एटीकेटी ATKT छात्रओं की परीक्षा भी असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) के माध्यम से आयोजित की जावेगी। स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं स्नात्कोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (नियमित) के असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) में अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित छात्रओं को असाइनमेंट (आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा) के लिए एक अवसर ?र प्रदान किया गया है। मूल्यांकन कर प्राप्तांक बरकतुल्लाह विश्विद्यालय को ऑनलाइन प्रषित किये जायगे तथा समस्त पाठ्यक्रम के असाइनमेंट 15 एवं 16 सितंबर 2020 तक संग्रहण केंद्र में जमा होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!