सहायक आयुक्त ने किया जमानी स्कूल का निरीक्षण

सहायक आयुक्त ने किया जमानी स्कूल का निरीक्षण

इटारसी। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग होशंगाबाद चंद्रकांता सिंह ने शनिवार को एकीकृत विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमानी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम हायर सेकेंडरी विद्यालय की कक्षाओं एवं व्यवसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत विद्यालय में संचालित अपैरल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की लैब का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, हॉस्टल की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधीक्षक को उचित मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए। निर्माणाधीन हॉस्टल के लिए उपलब्ध भूमि का निरीक्षण कर प्राचार्य एवं अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उसके पश्चात सहायक आयुक्त ने कन्या माध्यमिक शाला जमानी में भी कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं की छात्राओं से बोर्ड पर अंग्रेजी एवं गणित विषय के प्रश्नों को हल कराया। प्राथमिक शाला जमानी की कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं का भी सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए प्राथमिक शाला के शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!