- – छात्रवृत्ति, गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं साफ सफाई के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश
नर्मदापुरम। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मप्र भोपाल द्वारा नर्मदापुरम जिले अंतर्गत संचालित विभागीय छात्रावास/आश्रमों एवं विद्यालयों के निरीक्षण के लिए सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग भोपाल प्रवीण शूरकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री शूरकर ने केसला विकासखंड के छात्रावास एवं विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा के सभाकक्ष में विभागीय अधीक्षकों की बैठक में निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। छात्रावास/आश्रम परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों के पालकों व अभिभावकों से संपर्क कर समय-समय पर पालक समिति की बैठक भी की जाए।
शूरकर ने विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया कि शासन निर्देशानुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन हेतु महत्वपूर्ण अभिलेखों की उपलब्धता एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाना है, ताकि निर्धारित मापदंडानुसार पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित हो।
इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति 2022-23 एवं 2023-24 के लिए विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीयन का शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाकर आवेदनों को अप्रूव किये जाने की कार्यवाही समय पर पूर्ण की जावे। इस अवसर पर प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम ने अवगत कराया कि विकासखंड केसला अंतर्गत संकुल केन्द्रों में विशेष अभियान चलाया जाकर छात्रवृत्ति कार्य में प्रगति की गई है।