इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) मुख्य शाखा इटारसी की 11 सूत्री मांगों को लेकर दिए ज्ञापन को सीनियर डीएमई सीएंडडब्ल्यू अजय श्रीवास्तव, एडीएमई आशीष झारिया ने विशेष संज्ञान लिया और पूरी समस्या समाप्त करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि आज दोपहर 2 बजे सिक साइडिंग न्यू यार्ड इटारसी में सीनियर डीएमई अजय श्रीवास्तव (Sr. DME Ajay Srivastava, Itarsi) के साथ यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव प्रदीप मालवीय, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, मंडल सचिव भूमेश माथुर, मनोज, तौसीफ खान, जीतू केवट, गोलू मैना, योगेश लाला एवं सभी ब्रांच के सदस्यों ने वाशिंग साइडिंग जाकर सीनियर डीएमई से चर्चा की सीनियर टीम द्वारा 11 सूत्री मांगों का जो ज्ञापन 12 अप्रैल को यूनियन द्वारा दिया था जिसमें सिक साइडिंग में जो क्रेन आउट ऑफ डेट हो गई थी, उसका कोटेशन हो चुका है, जल्द से जल्द लग जाएगी, ऐसा आश्वासन सीनियर डीएमई द्वारा दिया गया।
इटारसी स्टेशन पर सीएंडडब्ल्यू के कर्मचारिओ को कार्य के लिए टूल्स उपलब्ध नहीं थे जल्द से जल्द मिलेंगे ,प्लेटफार्म नंबर 2 एसटीआर का निर्माण किया जाएगा। इटारसी डाउन साइड रोलिंग रोलिंग आउट रोलिंग इन की गुमटी में सीलिंग करवाई जाएगी एवं पक्की सीमेंट फर्श बनवाई जाएगी विगत कई वर्षों से सीएंडडब्ल्यू के कर्मचारियों को रेनकोट एवं स्वेटर वितरण जो नहीं हुआ था, वह जुलाई-अगस्त में हो जाएगा।
डीजल शेड से सिक लाइन तक रोड का निर्माण जो नहीं हो रहा है उसके लिए सीनियर डीई एन को से पत्राचार किया जाएगा। कर्मचारियों को छोटी-छोटी गलतियों को लेकर चार्जशीट प्रदान नहीं की जाएगी। स्टेशन पर हेल्पर खलासी से एमसीएम का कार्य नहीं कराया जाएगा सभी 11 सूत्री समस्याओं को समाप्त करने के लिए एडीएमई आशीष झारिया को आश्वासन दिया गया।