श्रावण मास में हर दूसरे दिन रहेंगे व्रत, पर्व और शुभ तिथि

श्रावण मास में हर दूसरे दिन रहेंगे व्रत, पर्व और शुभ तिथि

25 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो गया है। सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को था। अब शिव पूजा का अगला विशेष दिन यानी सोमवार 2 अगस्त को रहेगा फिर 5 अगस्त को सावन का पहला प्रदोष व्रत होगा। ये दोनों दिन शिव पूजा के लिए खास माने जाते हैं। इसके अगले दिन मासिक शिवरात्रि रहेगी। इन तिथियों में भगवान शिव की विशेष पूजा-आराधना का पूरा फल मिलता है। वहीं, चातुर्मास के चलते अब विवाह नहीं होंगे, लेकिन धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, पूजा-पाठ चलते रहेंगे। श्रावण मास में इस बार हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई पर्व, व्रत या शुभ तिथि रहेगी।

सृष्टि का संभालते हैं शिव इसलिए श्रावण खास
देवशयनी एकादशी से अगले चार महीने तक विवाह और अन्य शुभ काम नहीं होते हैं। इसकी वजह बताते हुए शास्त्रों के कहा गया है कि भगवान विष्णु आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी से चार महीने तक क्षीर सागर में योग निद्रा में रहते हैं। इस दौरान भगवान शिव सृष्टि का संभालने का काम करते हैं। इसलिए भी श्रावण महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा का विधान है।

शिव पूजा-आराधना की खास तिथियां
श्रावण सोमवार: पहला 26 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त और चौथा 16 अगस्त को होगा।
प्रदोष: पहला 5 और दूसरा 20 अगस्त को।
पुष्य नक्षत्र: 8 अगस्त को पुष्य नक्षत्र और हरयाली अमावस्या का विशेष संयोग रहेगा।
चतुर्दशी तिथि: 7 और 21 अगस्त को। इस तिथि के स्वामी शिवजी होते हैं इसलिए ये भी शिव पूजा के लिए विशेष दिन होता है।

29 दिनों के सावन में 21 दिन खास

तारीख और वारतीज-त्योहार, पर्व और विशेष तिथियां
26 जुलाई, सोमवारसावन का पहला सोमवार
27 जुलाई, मंगलवारमंगला गौरी और अंगारकी चतुर्थी व्रत
28 जुलाई, बुधवारमौना पंचमी
30 जुलाई, शुक्रवारशीतला सप्तमी व्रत
2 अगस्त, सोमवारसावन का दूसरा सोमवार
3 अगस्त, मंगलवारमंगला गौरी व्रत
4 अगस्त, बुधवारकामिका एकादशी व्रत
5 अगस्त, गुरुवारप्रदोष व्रत
6 अगस्त, शुक्रवारशिव चतुर्दशी व्रत
8 अगस्त, रविवारहरियाली अमावस्या और रविपुष्य संयोग
9 अगस्त, सोमवारसावन का तीसरा सोमवार
10 अगस्त, मंगलवारसिंधारा दोज, मंगला गौरी व्रत
11 अगस्त, बुधवारहरियाली तीज
12 अगस्त, गुरुवारविनायकी चतुर्थी
13 अगस्त, शुक्रवारनागपंचमी
15 अगस्त, रविवारगोस्वामी तुलसीदास जयंती
16 अगस्त, सोमवारसावन का आखिरी सोमवार
17 अगस्त, मंगलवारमंगला गौरी व्रत और सिंह संक्रांति पर्व
18 अगस्त, बुधवारपुत्रदा एकादशी व्रत
20 अगस्त, शुक्रवारप्रदोष व्रत
22 अगस्त, रविवारश्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन पर्व
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!