गांधी मैदान में हॉकी के लिए लगेगा एस्ट्रोटर्फ

Post by: Rohit Nage

  • – सीवरेज लाइन सफाई के लिए आउटसोर्स होंगे कर्मचारी
  • – बैल बाजार में नपा बनाएगी इंदौर, भोपाल की तर्ज पर चौपाटी
  • – जलकर व कचरा कलेक्शन एवं परिवहन टैक्स में बढ़ोतरी

इटारसी। नगरपालिका परिषद की बैठक में आज हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ, सीवरेज सफाई के लिए आउटसोर्स कर्मचारी, इंदौर – भोपाल की तर्ज पर चौपाटी निर्माण के लिए सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि गांधी मैदान में हॉकी खिलाडिय़ों के लिए वर्तमान जरूरतों को देखते हुए एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा, इसी तरह न्यास कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चयन कॉलोनी में सीवरेज लाइन की सफाई के लिए आउटसोर्स के तहत कर्मचारी रखे जाएंगे। वहीं बैल बाजार में भोपाल-इंदौर की तरह कवर्ड चौपाटी का निर्माण नगरपालिका कराएगी।

यह तीनों ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव परिषद ने आज पास किए हैं। वहीं जलकर व कचरा कलेक्शन टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। परिषद की बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एई मीनाक्षी चौधरी, सभापति राकेश जाधव, अमृता मनीष ठाकुर, मंजीत कलोसिया, नाजिया बेग, मीरा राजकुमार यादव, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, कन्हैयालाल मिहानी, धर्मदास मिहानी, संजय ठाकुर, अमित कापरे,दिलीप गोस्वामी, राहुल प्रधान, नारायण ठाकुर, ज्योति राजकुमार बाबरिया, कीर्ति संजय दुबे, तुलसा वर्मा, रमा अरविंद चंद्रवंशी, गीतांजली मनीष चौधरी, मीना साहू, अंजलि प्रमोद कलोसिया, वंदना ओझा, उपयंत्री आदित्य पांडे, सोनिका अग्रवाल, मुकेश जैन, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी सहित अन्य मौजूद थे।

बैठक में यह हुआ तय

  • बाजार में प्रतिदिन की बाजार बैठकी अब नहीं होगी। अब रोज दुकान लगाने वाले व्यापारियों से सालाना 2 हजार रुपये लिए जाएंगे। सभी के पंजीयन होंगे और कार्ड बनाए जाएंगे। अभी नपा इनसे सालाना 3600 रुपये लेती थी, परिषद ने इस राशि में 1600 रुपये की कटौती है।
  • गांधी मैदान में हॉकी खिलाडियों के लिए अभ्यास के लिए आधुनिक एस्ट्रोटर्फ लगाया जाने पर परिषद ने मंजूरी दी है। शहर में एस्ट्रोटर्फ के लिए खेल युवा कल्याण विभाग ने 7 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। कांग्रेस पार्षद रमा अरविंद चंद्रवंशी ने एस्ट्रोटर्फ के लिए बधाई दी, साथ ही पूछा कि अब शहर के सांस्कृतिक आयोजन जैसे रामलीला, गणतंत्र दिवस आयोजन जैसे कार्यक्रम नपा कहां कराएगी। इस पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि पुरानी इटारसी वीर सावरकर मैदान पर अधिकांश आयोजन होंगे। वहीं फे्रन्डस स्कूल मैदान भी और अन्य विकल्प भी तलाशेंगे।
  • सफाई व्यवस्था आउटसोर्स पर करने पर विचार परिषद में होना था। सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया के विरोध के बाद इसमें तय हुआ कि न्यास कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चयन कॉलोनी में सीवरेज लाइन की सफाई के लिए कर्मचारी आउटसोर्स पर रखे जाएंगे। प्रस्ताव के पक्ष में सभापति अमृता ठाकुर, मीरा यादव, पार्षद शिवकिशोर रावत, कीर्ति दुबे, संजय ठाकुर सहित अन्य पार्षदों ने अपनी बात रखी।
  • जल उपभोक्ता प्रभार व घरों से कचरा कलेक्शन व परिवहन में बढ़ोतरी की गई। बढ़ोतरी के पहले परिषद को बताया कि प्रति वैध नल कनेक्शन प्रति परिवार नपा प्रतिमाह 465 रुपये खर्च करती है, जबकि अभी 100 रुपये प्रतिमाह जनता से लेती है, जिससे उसे नुकसान हो रहा है। इसमें परिषद ने तय किया कि अब 150 रुपये प्रतिमाह जल उपभोक्ता प्रभार लिया जाएगा। इसी तरह कचरा कलेक्शन टैक्स में बताया गया कि नपा सालाना 1000 रुपये प्रत्येक घर पर खर्च करते हुए कचरा उठाती है, और मात्र 250 रुपये सालाना लेती है। जिस पर तय हुआ कि अब 300 रुपये सालाना लिए जाएंगे।

इनका कहना है…

शहर में यहां वहां लगने वाली चाट पकौड़ी, फुल्की की दुकानों व चौपाटी को हटाकर बैल बाजार में सुव्यस्थित चौपाटी नपा बनाकर देगी। यह कवर्ड होगी और इंदौर के 56 चौपाटी और भोपाल की 6 नम्बर स्टॉप की चौपाटी की तरह होगी। – अवैध कॉलोनियों में विकास शुल्क किस तरह ली जाएगी, इसका शुल्क अधिकारियों ने परिषद को बताया। इनका कहना है परिषद ने 2 हजार रुपये बाजार बैठकी की दर सालाना तय की है, गांधी मैदान में एस्ट्रोटर्फ 7 करोड़ रुपये से लगेगा। सीवरेज लाइन की सफाई का कार्य आउटसोर्स से कर्मचारी रखकर कराएंगे। वहीं जलकर में बढ़ोतरी की है, अब यह 100 रुपये के स्थान पर 150 रुपये किया है। अभी हम प्रति परिवार वैध कनेक्शन पर 465 खर्च कर रहे हैं। जिससे हमें बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं कमर्शियल नल कनेक्शन टैक्स 300 से बढ़ाकर 400 रुपये किया है। कचरा कलेक्शन टैक्स अब 250 रुपये सालाना से बढ़ाकर 300 रुपये किया है। अभी प्रति परिवार कचरा कलेक्शन पर सालाना 1000 रुपये खर्च कर रही है। वहीं इंदौर भोपाल की तर्ज पर बैल बाजार में चौपाटी का निर्माण हम कराने जा रहे हैं, प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।

पंकज चौरे, अध्यक्ष,

नगरपालिका परिषद इटारसी परिषद की बैठक में बाजार बैठकी शुल्क तय किया है, जलकर व कचरा कलेक्शन टैक्स में परिषद ने बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। परिषद का इसके लिए धन्यवाद। अन्य मुददों पर भी परिषद ने सहमति जताई है। बैठक में शहर हित में अच्छे निर्णय लिए गए।

हेमेश्वरी पटले, सीएमओ, इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!