भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष पद पर असवारे की नियुक्ति

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बेरसिया ने सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद असवारे को संगठन में नर्मदापुरम जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उनकी नियुक्ति पर बाल्मीकि समाज से किशोर मैना, समाजसेवी संजय अहिरवार, भीम आर्मी जिला प्रभारी गोपाल मंसूरे, संजेश गोलिया,ं आदिवासी नेता आकाश कुशराम, मोहन पहलवान, अहिरवार समाज संभागीय अध्यक्ष ओमप्रकाश साकल्ले, लोक जनशक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष कुणाल पासवान, युवा नेता अजीत अहिरवार, आकाश अहिरवार, धन सिंह अहिरवार, श्याम अहिरवार, मुकेश जोठे, विजय रंगीले सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!