मध्यप्रदेश में फिलहाल तेज बारिश और बौछारों का रहेगा मौसम

Post by: Rohit Nage

Possibility of light rain with thunder, strong wind may blow

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग फिलहाल भारी बारिश से बचा रहेगा। मौसम विभाग मप्र के अनुसार तेज बारिश, बौछारों का मौसम और गरज-चमक के साथ मानसून सक्रिय रहेगा। सितंबर माह के मध्य या अंत तक मानसून विदा हो सकता है।
एमपी मौसम विभाग ने आज सोमवार 29 अगस्त को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जतायी है और इसके अनुरूप ही नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम बना है।
मौसम विभाग मध्यप्रदेश ने मध्य प्रदेश के सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में अनेक स्थानों पर और इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की गई है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती हवा का घेरा पूर्वी झारखंड व दूसरा दक्षिण पश्चिम बिहार पर बना हुआ। एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान व ईरान पर बना है। एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मध्य प्रदेश के मौसम पर फिलहाल दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र का असर दिखा रहा है। इसके कारण पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल और नर्मदापुरम संभाग में बादल छाए हुए हैं और नए सिस्टम के कारण बुंदेलखंड, बघेलखंड और जबलपुर में अच्छी बारिश हो रही है। 30 से 31 अगस्त को हल्की बारिश होगी और सितंबर में नया कम दवाब का क्षेत्र बनने पर वर्षा की संभावना रहेगी। अगले 24 घंटे में एक नया चक्रवात सक्रिय होने से ग्वालियर-चंबल, जबलपुर सहित संभाग के कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित कई जिलों में झमाझम वर्षा की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!