
अटल बाल पालक और दानदाताओं का किया सम्मान
इटारसी। गुरुवार को लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम (Ladli Laxmi Utsav Program) में वार्ड 12 स्थित आंगनबाड़ी में अटल बाल पालकों एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक वर्षा पवार उपस्थित रहीं जिन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Yojana 2.0) की जानकारी सभी को दी।
कार्यक्रम में दानदाता मुकेश झिंझोरे द्वारा कार्पेट, ज्वाला प्रसाद द्वारा 4 कुर्सियां, आयशा जैन एवं दीपिका चौकसे द्वारा कुर्सी प्रदान की गयी है। इस अवसर पर अटल बाल पालक हेमलता कदम, जागृति भदौरिया, प्राथमिक शाला की प्राचार्या आशा पटेल, गुलाब साहू सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना चंद्रवंशी, रजनी महोरिया, ज्योति बामने, सहायिका रजनी, प्रीति नामदेव, मीरा रैकवार भी उपस्थित रही।
CATEGORIES Itarsi News