झीलों की नगरी में होगा अटल गौरव अवार्ड

झीलों की नगरी में होगा अटल गौरव अवार्ड

इटारसी। अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ (Vishwa Brahmin Samaj Sangh) के संयुक्त तत्वावधान व निशक्तजन विभाग मप्र, स्पेशल ओलिंपिक भारत मप्र, यूपी ओलिंपिक संघ, साहित्य अकादमी मप्र, सेंट्रल क्रिस्चियन यूनिवर्सिटी, नेहरु युवा केन्द्र संगठन, एमएसएमई, फिट इंडिया, वाग्भट्ट योग यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डिप्लोमेट्स आदि परिषद व संगठन के सहयोग में 21 वॉ अटल गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह रविन्द्र भवन भोपाल में 27 दिसंबर सोमवार को होगा। अभी तक संघ द्वारा 24408 विभूतियों का उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य को देखकर सम्मानित किया जा चुका है।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के सम्मान में होने वाले इस कार्यक्रम में संस्था संपूर्ण भारत व भारत के बाहर के नागरिक जो बाहर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। अप्रवासी भारतीय व अन्य नागरिक जिन्होंने सामाजिक कार्य, क्रीड़ा, कला, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता, रंगमंच, विज्ञान, चिकित्सा, संगीत, दिव्यांग, किन्नर समाज, शासकीय कार्य, देश सेवा, वीरता कार्य आदि विषयों में उत्कृष्ट कार्य किये हुए हंै उन्हें सम्मानित करती है। संस्था द्वारा मरनोउपरांत अटल भारत गौरव रत्न अलंकरण, अटल लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार, अटल गौरव पुरस्कार, अटल युवा पुरस्कार, संस्था द्वारा प्रति वर्ष 1200 पुरस्कार दिए जाते है। जिसमें ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार सम्मलित हैं। इस वर्ष 2021 अटल गौरव पुरस्कार एवं मानद उपाधि दीक्षांत समारोह का आयोजन सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी मलावी के संयुक्त संयोजन में आयोजित किया जा रहा है।

संस्था चेयरमैन दीपांकर बनर्जी, एग्जेक्युटिव चेयरमैन डॉ दिनेश सबनीस, प्रेजिडेंट सीईओ दिलीप यादव, एग्जेक्युटिव प्रेसिडेंट पं योगेंद्र महंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पोदुवाल, उपाध्यक्ष जमाल अशरफ संदीप तिवारी, अंजना तिवारी, सचिव नितिन पंडित, महासचिव सलोनी चौरे, मुख्य सचिव नवनीत तिवारी, सदस्य, मधु सिंह, संगीता कोली, कविता झराने, धनीराम, अनिल केवट आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!