रितेश राठौर, केसला। आदिवासी विकासखंड के ग्राम केसला में आज 4 दिसंबर 2024, बुधवार को मंगल भवन से नारे लगाते हुए रैली ग्राम में भ्रमण कर नवीन हनुमान धाम मंदिर पहुंची। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार तत्काल बंद करने की मांग लेकर जन जागरण अभियान चल रहा है।
गोपाल सोनी प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, ने कहा कि हम सबको जानकारी है कि बांग्लादेश के अंदर जो हिंदू रहते हैं वहां के नागरिक हैं, उन नागरिकों के साथ किस प्रकार का अत्याचार किया जा रहा है और क्या-क्या हो रहा है, टीवी के माध्यम से हम सबको जानकारी है। वहां वह पूजन करने जाते हैं तो उन मंदिरों में घुस के मूर्तियां खंडित कर दिया जाता है, उनके परिवारों पर दबाव डालकर उनका धर्म परिवर्तन करने विवश किया जा रहा है।
सरकार बदलने के बाद सीधे-सीधे वहां के हिंदुओं के ऊपर आक्रमण चालू किए गए, यह बात हम सबको समझनी होगी ऐसा क्यों हो रहा है। बांग्लादेश की आजादी के बाद से लगातार 8-10 बार इस प्रकार की घटना हो चुकी हैं, यह जो पूरा मामला है इसके लिए जन जागरण अभियान पूरे देश के अंदर चलाया जा रहा है। 3 दिसंबर को पूरे जिला खंड केन्द्रों पर आंदोलन, प्रदर्शन हुआ सरकार को ज्ञापन दिया गया।
आज 4 दिसंबर को जो अपने खंड केंद्र हैं, उन सभी खंड केन्द्रों पर प्रदर्शन हो रहा है। छोटा-बड़ा रूप हो सकता है, हम सब की मांग यही है कि भारत सरकार से भी, संयुक्त राष्ट्र संघ से भी वहां पर रहने वाले जो हिंदू हैं उनके मानव अधिकारों को ध्यान में रखते हुए उनको एक प्रकार से संबल प्रदान करें, वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा हो, अपनी भारत सरकार भी वहां रहने वाले जो एक करोड़ हिंदू हैं उनकी सुरक्षा के लिए कोई ना कोई उचित कदम उठाए।