Video: विलुप्त हो रही परंपरा को शेर नृत्य से जीवंत रखने का प्रयास

Video: विलुप्त हो रही परंपरा को शेर नृत्य से जीवंत रखने का प्रयास

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति (Shri Durga Navagraha Temple Committee) लकडग़ंज द्वारा नवरात्रि महोत्सव (Navratri Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन एकल (Solo Dance) एवं युगल नृत्य का कार्यक्रम होता है। नगर पालिका परिषद (Nagarpalika Itarsi) इटारसी के द्वारा इस वर्ष रामलीला (Ramleela) एवं शेर नृत्य (Lion Dance) का आयोजन नहीं किया गया।
इटारसी शहर में यह परंपरा विलुप्त ना हो इसलिए मंदिर समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बच्चों के शेर नृत्य का आयोजन करना चाहिए। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Temple committee chairman Pramod Pagare) ने कहा कि इटारसी शहर के जाने-माने कलाकार अजय मालवीय के द्वारा शेर तैयार किए गए एवं भाट मोहल्ला गांधी नगर के बच्चों ने शेर नृत्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

सभी बच्चे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर 2-2 की पंक्ति में जय स्तंभ चौक पर पहुंचे थे,एवं जय स्तंभ चौक पर लगभग 45 मिनट तक शेर नृत्य के विविध प्रदर्शन किए। मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्य भूपेंद्र विश्वकर्मा, गोपाल नामदेव, उदित दुबे ने आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!