- पुलिस टीम सभी जगहों पर कर रही है पड़ताल, डॉग स्क्वायड की लेंगे मदद
इटारसी। तीन चोरों ने बीती रात केसला में कई जगह सेंधमारी की, कई जगह सेंधमारी का प्रयास किया। कुछ जगह सफल हुए, कहीं केवल प्रयास किया। अब सूचना पर पुलिस टीम सब जगहों का मौका-ए-मुआयना कर रही है। एक जगह डेढ़ लाख नगदी चोरी हुए हैं, एक ज्वेलर्स के यहां दुकान के ताले टूटे हैं, एटीएम में लूट का प्रयास किया है। भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में लूट के दौरान पड़ोसी के जागने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की है, जिसमें बुजुर्ग घायल हुए हैं।

घटना रात 3 बजे से 3:30 बजे के बीच की बतायी जा रही है। चोरों ने सीताराम पवार के यहां से 3.50 लाख रुपए नगद उड़ाये। घर वालों के जागने पर वे भाग निकले। यह रुपए उन्हें सोयाबीन की फसल बेचने पर मिले थे। बेटी की शादी है तो कुछ एडवांस देना था, ट्रैक्टर की किश्त देनी थी। दोस्त के साथ जाना था, दोस्त की तबीयत खराब होने से नहीं जा सके और रुपए घर में ही रखे रह गये, जो चोर ले गये। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल कर रहे हैं।
एटीएम तोडऩे का प्रयास
चोरों ने मुख्य मार्ग के एटीएम में लूट का प्रयास किया। एटीएम तोडऩे के दौरान आवाज आने पर पड़ोसी कन्छेदीलाल राठौर 75 वर्ष ने बाहर आकर पूछा तो लोहे की रॉड उनके साथ मारपीट की। उनके पैरों में गंभीर चोट आयी है। सभी ने पुलिस को सूचना दे दी। श्री राठौर के चिल्लाने पर थाने से पुलिस बल रात में भी पहुंच गया था। आज सुबह से पुलिस टीम सभी जगह जाकर पड़ताल कर रही है। सभी ने चोरों की संख्या तीन बतायी है।